Spread the love

भूमाफिया के नजर से जमीन को बचना और ग्रामीणों को भूमि

हीन होने से बचाने को लेकर महिलोंग में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में

बैठक किया …

 

नामकुम (अर्जुन प्रमाणिक)। प्रखण्ड के महिलोंग पंचायत परिसर में ग्राम प्रधान सिमोन गाड़ी के नेतृत्व में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया । महिलोंग स्थित वनक्षेत्र को संरक्षित करने चायबागान के भूमि को भूमाफियावों से बचाने व पंचायत के विभिन्न गांवों में व्याप्त जल समस्या को दूर करने को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच ग्राम सभा का आयोजन किया गया। और सुरक्षित करने को लेकरं चर्चा किया गया । प्रखण्ड उप प्रमुख वीना कुमारी ने बताया यदि किसी को पैसे की अतिआवश्यकता हो और कोई उपाय न हो तो गांव के ही किसी व्यक्ति के पास भूमि को बंधक रखकर पैसे लिया जा सकता है जिससे भूमि बिक्री होने से बच सकता है लोग भूमिहीन भी नहीं होंगे । मुखिया संदीप तिर्की ने बताया चायबागान के भूमि पर क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों के भूमाफियाओं का भी नजर है किसी भी किम्मत पर भूमि को भूमि माफ़ियाओं से बचाना होगा यह भूमि ग्रामीणों को कृषि कार्य कर जीविकोपार्जन के लिये सरकार द्वारा दान में मिला है जिससे ग्रामीणों को भी बिक्री करने का अधिकार नहीं है कुछ भूमि मालिक ने पंचायत का सुझाव का स्वागत किया । मौके पर अमृत महतो काशीनाथ महतो वनरक्षी भोपाल महतो सभी वार्ड सदस्य समेत सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

 

Advertisements

You missed