भाजपा खिजरी मंडल कार्यसमिति की बैठक सिदरौल में सपन्न,
मिशन 2024 की तैयारी में जुटे कार्यकर्त्ता,मंडल से बुथ स्तर की
मजबूती पर हुई चर्चा ….
नामकुम : भारतीय जनता पार्टी खिजरी मंडल कार्यसमिति का बैठक का आयोजन सिदरौल में सपन्न हुआ । वही बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा एवं बैठक का संचालन महामंत्री राजू नायक ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, एवम् सम्मानित अतिथि के रूप में प्रदेश महिला अध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर प्रभारी मनोज सिंह उपस्थित थे । जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो ने कहा की आगामी 2024 के चुनाव में खिजरी विधान सभा जीतना हम सबों का लक्ष्य है. वही सुरेन्द्र महतो ने कहा की बुथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं के साथ मन की बात सुने ।
वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर प्रभारी मनोज सिंह उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं को सबोधित करते हुये कहा की पार्टी कार्यकर्त्ताओं को पद देकर सम्मानित किया है यह गर्व की बात है और उन्हें सरकार के योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाने का काम करें ।
आरती कुजूर ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है,,कार्यक्रम प्रभारी मुक्तिनाथ मिश्र ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वाहन किया। बैठक को मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा,, प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि,, निर्मला देवी,, प्रज्ञा भारती,, राजू कुमार,, सोहराई पाहन,,विक्रम राय,, रमेश लकड़ा,,ने भी संबोधित किया।बैठक में नरेश साहू, मोगो भगत, अनिरुद्ध पांडेय,, संजय सिंह,, शंकर मुंडा,,समीर राय,,सहदेव सिंह,, अंजली लकड़ा,,उर्मिला देवी,, पुष्पा चौधरी,,सरोज राय,,धन सिंह,, मंटू राय,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
