चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी चोरी की मोटरसाईकिल,
बेचने और खरीदने वाला गया जेल…..
रांची : बुण्डू अनुमंडल के अर्न्तगत राहे थाना में दर्ज मोटरसाईकिल चोरी की मामला 15 जून को सोसो गांव निवासी रतन लाल महतो ने सिल्ली थाना में दर्ज करायी थी । मामले का अनुशंधान करते हुये 10 अगस्त को राहे थाना द्वारा चन्दाडीह के समीप चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश स्वांसी के पास चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा और पुछताछ के दौरान बताय की दसमफॉल के सरजमादा निवासी करमचन्द स्वांसी से खरीदा था । मोटरसाईकिल के ऑनर बुक में अकित गाडी के चैचिस नं और इंजन नम्बर मिलान करने पर पता चला की गाड़ी चोरी की है । ओम प्रकाश के निशानदेही पर करम चन्द स्वासी के घर की तलाशी लेने पर एक और चोरी की गाड़ी बरामद किया । और दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया ।
वही प्रभारी सूर्य कान्त कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताय की रतनलाल महतो 15 जून को मोटरसाईकिल की चोरी की मामला दर्ज किया था । मोटरसाईकिल चैकिंग के दौरन ओमप्रकाश स्वासी ने चोरी का मोटरसाईकिल करम चन्द्र स्वासी नामक युवक से गाड़ी खरीदी थी । इसी के निशान देही पर करमचन्द्र स्वासी के घर से एक और मोटर साईकिल पुलिस ने बरामद किया और जेल भेज दिया । वही प्रभारी ने बताय की रतन लाल महतो आपने दोस्त के शादी से लौट रहा था । इसी लौटन के क्रम में रास्ते में शराब का नशा कर लिया था । और बेलाडुंगरी के समीप सो गया था इसी दौरान मोटर साईकिल और पर्स लेकर रफुचक्कर हो गया थ । चोरी का मामला सिल्ली थान में दर्ज कराई थी ।