Spread the love

राज्य में छात्रों, अभियार्थियो और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में हेमंत सरकार का शव यात्रा एवम् पुतला दहन : BJMU  रांची महानगर

रांची ब्यूरो  :  भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में अयोग्य व निरकुंश हेमंत सरकार के विरुद्ब सरकार का शवयात्रा हरमू चौक से अरगोड़ा चौक तक निकाला गया । इसके बाद सरकार के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया गया । सी पी सिंह ने कहा कि आज राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार के विरोध में युवा मोर्चा के साथी सड़को पर निकलकर विरोध जता रहे हैं । सरकार हर मोर्चे पर विफल है , इसमें युवा ,महिला, किसान, हर वर्ग नाराज और परेशान हैं और यह सरकार भ्रष्टाचार करने में मस्त है आज इस जनाक्रोश के माध्यम से हम लोग इस सरकार को चेताना चाहते हैं कि आप जल्दी सुधर जाए वरना राज्य की जनता आपको सत्ता से उखाड़ फैकेगी इस सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा इसने आदिवासियों को जल जंगल जमीन के नाम पर ठगा लेकिन अब बस बहुत हूवा जनता सब जान चुकी है और अब इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है।

सरकार हर मोर्चे पर फेल है  :

मौके पर सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा इस समय राज्य में निक्कमी, भ्रष्टाचारी ,लूट खसोट वाली , जुमलो वाली, ठगने वाली, अपराधियों वाली, तुष्टीकरण करने वाली, ठगबंधन वाली हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है सरकार में भ्रष्टाचारी लोग मस्त है राज्य की जनता पस्त और परेशान और यह भ्रष्टाचारी सरकार मस्त है, इसलिए इस सरकार के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के तत्वधान में महानगर युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथियों ने सरकार का शवयात्रा निकाला और इसके पश्चात पुतला दहन किया है, इस निकम्मी सरकार को जल्द ही झारखंड की जनता सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। ये इतनी बेशरम सरकार है जो हर बार लोगो को झूठ बोलकर ठगती है ये ठगने वाली सरकार है इसने युवाओं को 5 लाख रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर ठगा , और अपनी अकर्मणता के चलते ऐसी त्रुटियों से भरी नियोजन नीति लागू की जिसके चलते आज लाखो युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया जिसके चलते यहां का युवा सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गया। इसने आदिवासियों को जल,जंगल,जमीन के नाम पे ठगा लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट जमीन नेता , मंत्री और संतरी हड़प रहे है, सरकार के मुख्या पर भी आरोप लगे है,इस सरकार के मंत्रियों पर अवैध उत्खनन के आरोप लगे, मुख्यमंत्री जी के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जी और भी कई लोग को सीबीआई से सम्मन जारी हुवा है और आरोपियों को जेल भी हुई है ये सरकार जंगल की बात करती है और लगातार पूरे राज्य में खासकर संथाल और खुट्टी क्षेत्र में जंगलों से अवैध कटाई कर लकड़ियों को बांग्लादेश भेजने का काम कर रही है , सरकार में यहां की आदिवासी बेटियां सुरक्षित नहीं है आए दिन देखने को और सुनने को मिलता है यहां की बेटियों के साथ बलात्कार कर जलाया जा रहा है ,फांसी पर लटकाया जा रहा है ,उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

इस सरकार में सिर्फ और सिर्फ धर्मांतरण का काम पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठा के साथ किया जा रहा है लेकिन यह सारी चीजें यहां की भोली-भाली जनता धीरे-धीरे समझ चुकी है और इसलिए सड़कों पर आकर अपना विरोध जता रही हैं। आज इतनी संख्या में युवा सड़कों पर है तो आप समझ सकते हैं युवाओं के अंदर कितना आक्रोश है बहुत जल्द इस सरकार को सत्ता के नशे से बाहर लाकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम यहां के युवा करेंगे।

इस कार्यक्रम  में मुख्यरुप से प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रतुल सहदेव, संदीप वर्मा, शोभा यादव, मुनचुन राय, जितेंद्र सिंह पटेल,वरुण साहु, बलराम सिंह, भूपेंद्र सिंह, सूर्य प्रभात, आजाद शत्रु, पवन पासवान, मिंटू चौबे, अजय सिंह,रणजीत नाथ सहदेव, कुंदन कुमार, अरविंद तिवारी , अक्षय पल्लव, सनोज सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रिंस कुमार, तुषार आरव, रोहित पांडे, निशांत यादव, सुभम जायसवाल, इंद्रजीत यादव, मुनेशर साहू, पीयूष विजयवर्गिया, विवेक कुमार, अमित साहू , रौनक राजपूत, उज्ज्वल मिश्रा, प्रदीप सिंह, आयुष सिंह, तरुण दास, आर्यन कुमार, उत्कर्ष वर्मा , सूरजभान सिंह , सल्लू राज, आकाश कुमार, अभिषेक सिंह,राहुल कुमार, मोहित दुबे, अमित साहू, सुमित साहू, विकाश साहू, रोहन जायसवाल,सत्यम कुमार सहित हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए।

Advertisements

You missed