सदन में बात उठने पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों में जगी उम्मीद ….
नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) . रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा लोकसभा सदन में आजाद हिन्द फौज के लेफ्टिनेंट स्वर्गीय बानेश्वर राय का मुद्दा रखने पर उनके परिजनों में उम्मीद जगी है. परिजनों में खुशी का माहौल है. बागेश्वर राय के बेटे रामपुर निवासी रंजन राय एवं पोते समीर राय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर बताया कि देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद भी आज तक सम्मान नहीं मिल पाया ना ही उनके परिजनों को सुविधा मिली. कई बार विभाग के चक्कर काटे परंतु कुछ नहीं हुआ.
वही सांसद ने सदन में मुद्दा उठाकर सम्मान देने का काम किया है. स्वतंत्रता सेनानी, आंदोलनकारियों एवं शहीदों को सम्मान देने के लिए केंद्र सरकार तत्पर है भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने कहा बालेश्वर राय के परिजन उनके जीवित अवस्था से ही सम्मान के लिए प्रयासरत थे परंतु नहीं मिला. केंद्र की भाजपा सरकार देश के स्वतंत्रता सेनानी, आंदोलनकारी एवं शहिदों व उनके परिजनों को सम्मान करने का काम कर रहीं हैं. सदन में सांसद द्वारा उनका मुद्दा रखने से उम्मीद जगी है.
अशोक मुंडा एवं सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. इससे पहले उपस्थित लोगों बानेश्वर राय की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मुंडा, रमेश लकड़ा, सोहराई पाहन, तुलसी गोप, शंकर सिंह मुंडा,जीतन देवी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.