Spread the love

नामकुम के आईसीएआर आईआईएबी संस्थान में किसान गोष्ठी सह बीच वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

आईसीएआर किसानों के विकास के लिए हरसंभव कार्य कर रही है: डॉ रक्षित

नामकुम (अर्जुन कुमार) । नामकुम के गढ़खटंगा स्थित आईसीएआर, आईआईएबी संस्थान परिसर में आदिवासी उपयोजना के तहत किसान गोष्ठी धान की उन्नत बीज का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  झारखंड सरकार के पशुपालन व सहकारिता विभाग के विशेष सचिव सह सलाहकार प्रदीप हजारे व आईसीएआर के निदेशक डॉक्टर सुजय रक्षित व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी क्षेत्र पलांडू के हेड  डॉक्टर ए के सिंह ने गोष्टी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि प्रदीप हजारे व निदेशक डॉ सुजय रक्षित ने कहा किसान गोष्ठी आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम संसाधन में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर लाभ मिलेएइसके लिये संस्था उन्नत किस्म के बीजए खाद सहित अन्य उपकरण मुहैया कराती हैए जिससे किसानों को खेती के दौरान कम संसाधन में अधिक से अधिक पैदावार हो सकें।  साथ ही किसान जैविक खाद से  अधिक पैदावार कर सके। वही मुख्य अतिथि प्रदीप हजारे ने सरकार से मिलने वाले किसानों को योजनाओं की पूरी जानकारी दिया । साथ ही इस तकनीक के साथ खेती करें जिससे किसानों का लाभ मिले उसके लिए संस्थान से सहयोग लेने की बात कही।

इस मौके पर मुखिया पुष्पा देवी, पूर्व मुखिया रितेश उरांव, संयुक्त निदेशक डॉ भी पी भडाणा, किशोर त्रिभुवन सहित विभिन्न जिलों से करीब तीन सौ अधिक किसान मौजूद थे।

Advertisements

You missed