आईसीआरए आईआईएबी संस्थान में कृषि मंत्री ने किया दौरा :
कृषि के त्वरित और सतत विकास के लिए आईसीआरए आईआईएबी संस्थान : बादल पत्रलेख…
नामकुम (अर्जुन कुमार )। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को नामकुम के गढ़खटंगा स्थित आईसीएआर-आईआईएबी का दौरा किया। मंत्री ने इस दौरान संस्थान में चल रहे शोध व योजनाओं की जानकारी वैज्ञानिकों और कर्मचारियों से मिलकर बातचीत जानकारी ली।आईसीएआर-आईआईएबी के निदेशक डॉ. सुजात रक्षित ने मंत्री को संस्थान के अनुसंधान, शैक्षणिक और जनजातीय उपयोजना, अनुसूचित जाति उपयोजना आदि के तहत किसान-उन्मुख आउटरीच गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
मंत्री ने संस्थान की आउटरीच गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी ली और संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य में कृषि के त्वरित और सतत विकास के लिए संस्थान को विभिन्न किसान-उन्मुख सरकारी योजनाओं से जोड़ने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने दोहराया कि संस्थान जिस समर्पण भाव से काम कर रहा है, आने वाले समय में यह शिक्षण और अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट केंद्र बन जाएगा। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान को मुख्य रूप से राज्य की कृषि संबंधी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
मंत्री ने इस दृढ़ विश्वास के साथ परिसर में कल्पतरु का पौधा लगाया कि जैसे-जैसे पेड़ बड़ा होगा, संस्थान की सभी आकांक्षाएं पूरी होंगी। इस मौके पर संयुक्त निदेशक डॉक्टर भी पी भंडाणा, किशोर त्रिभुवन सहित अन्य पदाधिकारी व वैज्ञानिक मौजूद थे।