कुरमी सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन…
Ranchi अनगड़ा (अर्जुन कुमार) । शनिवार को टोटेमिक कुरमी/कुड़मी (महतो) समाज के बैनर तले चिलदाग स्कूल मैदान में एक दिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अनगड़ा प्रखंड एवं आसपास के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, युवा सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि कुरमी/कुड़मी समाज के केंद्रीय संयोजक शीतल ओहदार विशिष्ट अतिथि रणधीर चौधरी, कुमेश्वर महतो एवं सुषमा देवी उपस्थित हुए।
सम्मेलन सह सम्मान समारोह का अध्यक्षता युवा समाजसेवी राजेश महतो एवं संचालन सखीचंद महतो ने किया । कार्यक्रम का संयोजक समाजसेवी रामपोदो महतो रहे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओहदार ने कहा कि कुरमी समाज संकट के दौर से गुजर रहा है। समाज के 99% युवा बेरोजगार हैं, शिक्षा का स्तर भी निम्न है, हमारे समाज में प्रशासनिक पदाधिकारी नगन्य हैं, मां बहनों का जीवन स्तर बहुत ही निम्न है हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी शुन्य है। इन सभी कारणों का मुख्य वजह सरकार द्वारा आजादी के बाद से ही कुर्मी समाज को चलते रहना है कुर्मी छोटा नागपुर के पठार क्षेत्रों में वास करते हैं जहां इनके जमीन के भीतर कीमती खदानों को लूटने के लिए छल के साथ संवैधानिक अधिकार से पिछले 70 साल से हमें वंचित रखा गया है।
वर्तमान में जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उसी छल से हमें संवैधानिक अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं इसी रणनीति के तहत फूट डालो और शासन करो के तर्ज पर हमें अपने भाई जो अनुसूचित जनजाति में शामिल हैं उनसे लड़ाने का प्रयास कर रही है। आयोजन के मुख्य संयोजक रामपोदो महतो ने कहा हमारा युवा पीढ़ी अशिक्षा और बेरोजगारी के कारण नशा पान की ओर बढ़ते जा रहे हैं जिसे समाज के बुद्धिजीवियों को आगे आकर रोकना पड़ेगा। सखीचंद महतो ने कहा कि कुरमीयों का परंपरा और संस्कृति बहुत ही सुंदर और सुदृढ़ है इ�