Spread the love

ए बी पी एस एस पी रांची जिला इकाई कि बैठक सपन्न । बैठक में संगठन के विस्तार एवं

संगठनके मजबूती पर मंथन किया गया । मुख्य अतिथि ने सेवानिवृत फौजी की मुहैया

सुविधा पर दंग हुये… ….

रांची ब्यूरो – रांची के नामकुम प्रखंड के चायबगान स्थित आर एस जीएनएम कॉलेज में रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् (ए बी पी एस एस पी )कि रांची जिला इकाई कि बैठक संपन्न हुई । वही बैठक मुख्य अतिथि वनांचल 24 Tv live  प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रिटायर्ड Hony /Capt कैलाश कुमार ने किया । बैठक के शुभारंभ के बाद के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह के द्वारा कुछ भूत पूर्व सैनिक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । बैठक में सेवानिवृत जवानों के स्वाथ्य और मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा किया गया । सरकार के द्वारा दी गई सुविधा पर कई सवाल उठा गया । वही जिला अध्यक्ष कैप्टन कैलाश कुमार ने संगठनात्म विचारों को रखते हुये रांची जिला में संगठन विस्तार पर भी गहन मंथन किया गया । वही सेवानिवृत फौजी ने बैठक में विभिन्न समास्याओं के साथ मांगें रखी । जिसमें ECHS, SPARSH, स्टेशन हेडक्वाटर कि व्यवस्था, MH नामकुम CSD कैंटीन में EX/Men को हुई असुविधा और ABPSSP ड्रेस कोड पर बातें की गई l

Advertisements
Advertisements

वही मनोज सिंह ने सेवा निवृत फौजी के समस्याओं सुनकर अर्श्चय हुये उन्होंने कहा कि फौजी अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल देश को समर्पित कर देते है । वही अन्तिम पल में सरकारी व्यवस्था से जुझाना पड़ता है कई समस्या से अन्तिम समय में भी बना रहता है जिससे परिवार के लोगों को भी झेलना पड़ता है । इन विषयों को मुख्य आधार मानकर हमारा चैनल आपनी आवाज बनने की प्रयास करेगी। ताकी व्यवस्था से जुझ रहे सेवानिवृत फौजी को अपना सही हक और अधिकार मिले ।

इसमें रांची जिला -संगठन मंत्री Ex/Sub ललन कुमार ठाकुर, कोषा अध्यक्ष Ex/Sub अरुण कुमार झा, संगठन संरक्षक Hony /Capt बी के सिंह, प्रदेश संगठन सचिव चुन्नू कुमार तथा रांची जिला इकाई के 46 सदस्य शामिल हुए l

Advertisements

You missed