Spread the love

बिहार के बाद झारखण्ड भ्रष्टाचार में आगें, आईएस के घरों से करोड़ों जप्त…..

झारखण्ड में आईएस महिला पदाधिकारी पहली भ्रष्टाचार के

आरोप में गई जेल…..

रांची डेस्क (ए के मिश्रा) चर्चित एवं विवादित आईएस महिला पदाधिकारी पूजा सिंघल आखिरकार ईडी के गिरफ्त में आकर जेल पहुंच ही गई । झारखंड राज्य में यह पहली घटना है जो आईएस महिला पदाधिकारी जेल गई है। पूजा सिंघल आईएएस अधिकारी के जेल जाते ही राज्य सरकार ने करवाई तेज हो गई और सस्पेंड कर दिया।

ईडी ने कोर्ट से 12 दिन का रिमांड मांगा था ,परंतु ईडी के विशेष कोर्ट ने केवल 5 दिन का रिमांड दिया है। राज्य की पहली महिला झारखंड में पहली बार जेल गई है। 5 दिन रहेगी ईडी के रिमांड पर पूजा सिंघल की पूछताछ। ईडी रिमांड के दौरान उगलवाएगी और कई राज। पूजा सिंघल और उसके पति के सहयोगियों,रिश्तेदारों के भी रिस्तों की जांच करेगी ईडी। वही विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो आईएसए और एक जमशेदपुर के उद्यमी भी ईडी के रडार पर होने की चर्चाएं चल रही है।

Advertisements

You missed