Spread the love

बंगाल सीआईडी घीरे-धीरे कांग्रेस विधायक इरफान और कच्छप पर शिकंजा कसती नजर आ रही है …

दोनों विधायक के सरकारी आवास और

निजी आवास पर सीआईडी का छापा……

रांची – बंगाल के कैश कांड के आरोपी इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने जांच के दौरान कैश के साथ गिरफ्तार किया था । तीनों विधायक को रिमाण्ड के बाद बंगाल सीआईडी घीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है ।

Advertisements
Advertisements

आज सीआईडी कांग्रेस से निलंबित जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बाद बंगाल पुलिस अब खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सरकारी अवास और घर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी रांची विधायक राजेश कच्छप खिजरी विधायक के नामकुम थाना क्षेत्र में राजा उलातू स्थित आवास पर हो रही है.

इसके पहले आज बंगाल पुलिस ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास और सरकारी अवास पर भी छापेमारी की है. बंगाल पुलिस ने कैश कांड के आरोपी विधायक की गाड़ी से 49 लाख कैश के साथ कांग्रेस के तीन विधायकों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में बंगाल सीआईडी की टीम जांच कर रही है.

Advertisements

You missed