Spread the love

झारखण्डी खिलाड़ीयों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 पर जमाया धाक

लॉन बॉल  टीम में आधे खिलाड़ी झारखण्ड से…..

(8 खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ियों को गोल्ड, 3 को सिल्वर और 3 खिलाड़ियों ने जीता ब्रॉन्ज)

रांची : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी अपनी धाक जमाए हुए हैं. अब तक 16 स्वर्ण सहित 45 पदक भारत के खाते में आ चुके हैं. इनमें झारखंड के 8 प्लेयर्स भी शामिल हैं. पहली बार इस स्तर के टूर्नामेंट में एक साथ दो खेलों लॉन बॉल और हॉकी (महिला) में झारखंड के खिलाड़ी भारतीय टीम से शामिल हुए.

भारतीय लॉन बॉल की टीम में 10 सदस्य थे.

इनमें से आधे खिलाड़ी झारखण्ड कें रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे (दोनों विमेंस टीम ) के अलावे सुनील बहादुर, चंदन कुमार सिंह और दिनेश कुमार शामिल थे. लवली और रूपा रानी पूर्व में भी इस स्तर पर खेल चुकी थीं पर इस स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार देश को गोल्ड मेडल (विमेंस-4 में) दिलाया. इससे पहले एक भी पदक देश को नहीं मिला था. लड़कों की टीम में शामिल तीनों खिलाड़ियों ने देश को सिल्वर जीत कर दिखाया.

Advertisements
Advertisements

पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया –

भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल मैच उत्तरी आयरलैंड से हार की सामना करना पड़ा । पहले सेमीफाइनल तक भारतीय टीम ने बेहतर खेल प्रर्दशन दिखाया. टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 13-12 के अंतर से हराया था. वहीं, क्वार्टर फाइनल में कनाडा को पराजित किया था.

Advertisements

You missed