Spread the love

टाटी के मुखिया कृष्णा पहान ने बांटा बच्चों के बीच कृमि का दवा


नामकुम ( अर्जुन कुमार प्रामाणिक)। सोमवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर टाटी पूर्वी के मुखिया कृष्णा पहान के द्वारा क्षेत्र के बच्चों के बीच कृमि दवा का वितरण किया गया । श्री पहान ने बताया कि कृमि का दवा समय समय पर लेना चाहिए । मौके पर ऐ एन एम दीदी कसुरा आरा सहिया सेविका सी ए सी ओम पांडेय रंजीत लोहरा समेत कई लोग शामिल रहे ।


हेसल में विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण।

अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रामाणिक)। ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शिविर प्रखंड के हेसल पंचायत में लगाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे नागरिक जिनका वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन व राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ा है आवेदन देने के साथ ही तुरन्त सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि कुल 1295 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 801 मामला का निष्पादन त्वरित किया गया । बाकी मामला लम्बित है जिससे जल्द से जल्द नागरिकों का हित को देखते हुए निष्पादित कर दिया जाएगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी पुष्पक रजक ने ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा किया। उन्होंने सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविर में आवेदन देने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने हेतु लोगों से अपील किया ।

 

 

प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव व उप प्रमुख जयपाल हजाम उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उदेश्य लोगों को प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्हें अपने पंचायत में ही शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके हेतु किया जा रहा है। बता दें कि विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया । मौके पर संसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा हेसल पंचायत के मुखिया कविता देवी पंचायत समिति सदस्य मदरा मुंडा शिला देवी उप मुखिया दुर्गा महतो विनय महतो अशोक पहान समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे ।

 


Ranchi के तुपुदाना में पीएलएफआई के नाम पर आटा व मैगी फैक्ट्री के मालिक से

मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी….

रांची(अर्जुन कुमार प्रामाणिक) तुपुदाना इलाके में एक बार फिर से नक्सली संगठन पीएलएफआई अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश में है. इस बार पीएलएफआई के नाम पर एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी है और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

इंसलरी स्थित आटा व मैगी फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से पीएलएफआई एरिया कमांडर राजेश गोप के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है. इस संबंध में व्यवसायी पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताकर कहा कि कारोबार चलाने के लिए रंगदारी देना होगा, दो करोड़ की रकम दें, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें. फोन करने वाले ने उन्हें यह भी कहा कि अगर रंगदारी की रकम जल्द उन्हें नहीं दी गई तो फिर संगठन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से कारोबारी को फोन किया गया है, उसकी जांच की जा रही है, जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़ लेगी.

 

 

Advertisements

You missed