ग्रामीणों ने कहा जो भी लोग शराब बनाएंगे उसका ग्रामीण सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे….
सिरका पंचायत को नशा मुक्त गांव बनाने का लिया संकल्प…
अनगड़ा (Arjun Kumar ) प्रखंड के सिरका पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए सिरका पंचायत मुखिया रोशनलाल मुंडा व पंचायत समिति प्रतिनिधि साहेबराम महतो ने गांव के महिलाओं के साथ मिलकर रविवार को बैठक किया । मुखिया रोशन लाल मुंडा ने ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ बैठक कर गांव को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया । श्री मुंडा ने कहा कि शराब के कारण ही सभी आपराधिक घटनाएं घटती हैं। कोई भी व्यक्ति बिना नशे में किसी की हत्या, चोरी, बलात्कार नहीं कर सकता। उन्होंने शराब को विकास का बाधक बताते हुए पूरे गांव के लोगों को शपथ दिलाया आज से न कोई शराब पिएंगे और न ही कोई शराब बनाएगा।
ग्रामीणों ने कहा जो भी लोग शराब बनाएंगे उसका ग्रामीण सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हमारे इलाके के पुरुषों के अलावा महिलाएं भी नशापान करती हैं। इसे देख मन कुंठित होता है। साथ में प्रशासन का सहयोग लेकर गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्त समाज बनाने पर जोर देते हुए कहा कि आज से हम लोग शराब नहीं बनाएंगे और न ही पिएंगे। जिस घर में शराब बनता है या शराब पीया जाता है उस घर में हम अपनी बेटी का ब्याह भी नहीं करेंगे। मौके ग्राम प्रधान बाबूलालल मुंडा,समाज सेवी दुर्गा महतो, राजेन्द्र महतो,विनोद महतो, सेवालाल महतो, झल्लू मुंडा,श्याम महतो,मनक महतो,जलेश महतो,प्रभु महतो,रामजीत नायक,अजय नायक,झमय नायक, वार्ड सदस्य रीता देवी,सीता देवी, सरस्वती देवी,वीरो देवी अजीत महतो,पारसनाथ महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।