Spread the love

टीएसी की बैठक समपन्न, बैठक में 11 एजेडों पर चर्चा,आरक्षण रोस्टर को लेकर नगर

निगम चुनाव की तिथि टली ….

रांची (के. के. शर्मा) जनजातीय सलाहकार परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में समपन्न हुई. वही बैठक में कुल 11 एजेंडों पर चर्चा हुई. प्रमुख रूप से पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में एकल पद आरक्षण को लेकर चर्चा की गई. कहा गया कि इस मामले में विधि परामर्श लिया जाएगा, क्योंकि अभी तक पंचायतों में पेसा कानून के तहत ही चुनाव हो रहे हैं. पेसा कानून में कोई संशोधन नहीं किया गया है. बैठक में अधिकांश सदस्यों ने एकल पद पर एसटी का आरक्षण समाप्त करने का विरोध किया और इसको लेकर कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाकर केंद्र सरकार भेजने का सुझाव दिया है. ऐसे में नगर निकाय चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. वही यह भी संभावना जताया जा रहा है कि अब नगर निगम चुनाव समय भी बढ़ सकता है ।

वही बैठक के बाद जनजातीय कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने बताया बैठक में अभी एकल पद आरक्षण मामले में विधि परामर्श की अभी को निर्णय नहीं हुई है । वही कांग्रेस खिंजरी विधायक राजेश कच्छप ने जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा को प्राइमरी स्तर की पढ़ाई प्रारंभ किये जाने और पेसा कानून को झारखंड में कड़ाई से लागू किये जाने की बात कही और बताया की झारखंड में जमीन अधिग्रहन जैसे मुदृे पर गंभीर रूप से चर्चा किया गया ।

वही राज्य चुनाव आयोग की और से चुनाव की घोषण के बाद आरक्षण को लेकर विवाद को लेकर टीएसी की बैठक में निर्णय नहीं हो सका है । वही नगर निगम के चुनाव की तिथि के संबंध में सभी ने चुप्पी साधी । वही चंपाई सोरेन ने बताने से इंकार करते हुये मामले को सस्पेंस बरकरार रखा है ।

 

 

Advertisements

You missed