Spread the love

जर्जर समुदायिक भवन का जीर्णोद्धार किया गया

सामुदायिक भवन का विधिवत् किया गया उद्घाटन….

 

रांची /अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) अनगड़ा प्रखंड के रामदगा गांव में एक पुरानी सामुदायिक भवन जो काफी दिनों से जर्जर है । इसकी ग्रामीणों के द्वारा मरम्मती को लेकर सांसद, विधायक को भी लिखित आवेदन दिया गया था । परन्तु दिन व दिन,साल दर साल बीतने के बाद भी सरकारी महकमें की नजर पुरानी सामुदायिक भवन पर नही रही नही किसी प्रकार का सहयोग मिला। अंतत ग्रामीणों ने स्वयं पहल कर जन सहयोग और रामकृष्ण मिशन गेतलसुद के सहयोग से जर्जर समुदायिक भवन का जीर्णोद्धार किया गया ।

जिसका बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उक्त उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम रांची, के स्वामी निश्चितानंद जी महाराज विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य अनगड़ा पश्चिमी अनुराधा मुंडा सिरका पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । मौके पर स्वामी लक्ष्मीनाथ अमान्दा , स्वामी भवेशानंद जी महाराज , रासबिहारी मंडल , भाजपा नेता रामसाय मुंडा, ग्राम प्रधान शिवा मुंडा वार्ड सदस्य पुष्पा मुंडा, गुरूपद गोस्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे ।

You missed