वनांचल 24 की खबर का दिखा असर, जल्द बनेगी जैक के मुख्यद्वार की सड़क
शिक्षा सचिव के पत्र पर उपायुक्त ने
लिया संज्ञान, जैक के बदहाल सड़क की
सूरत बदलने की तैयारी….
रांची ब्यूरो Sudesh Kumar : कुछ दिन पहले वनांचल टीवी ने जैक के मुख्यद्वार की सड़क पर जमी पानी को लेकर खबर दिखाई थी। जो मानसून के इस मौसम में पानी से पूरी तरह से लबालब थी, और आम से लेकर खास को सड़क पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इस खबर को दिखाये जाने के बाद झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव, राजेश कुमार शर्मा ने सड़क बनाने को लेकर रांची उपायुक्त को पत्र लिखा था । उन्होंने करीब 200 से 250 मीटर की इस सड़क की मरमत्ती की मांग की , और जल्द से जल्द रांची उपायुक्त से बनाने की गुजारिश की ।
आपको बता दे कि यह सड़क टाटा -रांची मुख्य मार्ग से जुड़कर सीधे जैक के मुख्य द्वार में प्रवेश करती है । इस सड़क के किनारे जैक आफिस के अलावा कई सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल और अस्पताल भी है, जिसके चलते छात्र और मरीज को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता । बरसात के मौसम में तो यहां चलना ही मुश्किल हो जाता है । पिछले एक दशक से सड़क का हाल इसी तरह बेहाल रहा है। न तो विधायक, मंत्री, सांसद, जिला प्रशासन और यहां तक जैक ने कभी भी अपनी नजरे फेर रखी थी।
वही इस मामले पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने उपायुक्त से इस सड़क की मरम्मती को लेकर पत्र लिखे जाने पर उपायुक्त के द्वारा बुधवार को जैक की सड़क की मापी किया गया । पदाधिकारी डीपीआर बनाने को कार्यस्थल का निरक्षण किया ।
उम्मीद है कि शिक्षा सचिव राजेश कुमार के लिखे पत्र पर जल्द सड़क की सूरत बदलने वाली है सालों की हसरत पूरी होने वाली है आम लोग आसानी से इस सड़क बिना पैर से चप्पल उतारे जैक जा सकेंगें ।