Spread the love

दिव्यांग से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के

क्लर्क वीणा देवी  4100 रुपये घूस मांगी थी, एसीबी ने रंगेहाथ

कलर्क और चपरासी को किया गिरफ्तार …….

रांची व्यूरो कार्यालय – यह सच्च साबित हो रहा की झारखण्ड की लचर व्यवस्था ने भ्रष्ट्रचार जैसे बायरस को फैलने का अवसर दिया है । कोल्हान के चक्रधरपुर के वन विभाग के पदाधिकारी को एसीबी ने एक करोड़ की राशि के साथ गिरफतार किया वही मंगलवार को गुमाला में एसीबी ने गुमला भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में छापामारी कर एक बड़ी कार्रवाही की है।

यहां के एक क्लर्क वीणा देवी को 4100 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। साथ में चपरासी मजीदन बीबी को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर अपने कार्यालय ले आई है। बताया जा रहा है कि वीणा देवी गुमला जिला भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में पेशकार के पद पर हैं।

दिव्यांग चंदू ने जमीन रजिस्ट्री का आवेदन दिया था। जमीन रजिस्ट्री के लिए पेशकार ने 4100 रुपये की मांग की थी। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को शिकायत का सत्यापन किया था। मंगलवार को 4100 रुपये लेते हुए वीणा देवी और चपरासी मजीदन बीबी को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारी गुलाम शाहिद के अनुसार वीणा देवी मुख्य अभियुक्त है। मजीदन बीबी के साथ पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisements

You missed