Advertisements
Spread the love

चोरों के आतंक से टाटीसिलवे के ग्रामीण परेशान, दो नाबालिक

चोर को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा….

रांची /नामकुम (अर्जून कुमार प्रमाणिक) टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के सिल्वे उलातु में ग्रामीणों ने दो चोर को दुकान का ताला तोड़ते हुए रंगे हाथ धरदबोचा। नाबालिक चोर को पकड़ लिया। गाँव में चोरी करते चोर को पकड़े जाने की गात आग की तरह फैल गयी। वहां धीरे-धीरे सैकड़ों ग्रामीण की भीड़ जुट गई। वही नाबालिक दोनों चोर को ग्रामीणों ने जमकर पीटाई की । इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। जिस दुकान का ताला तोड़ा गया मालिक भुनेश्वर महतो का दुकान बताया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नाबालिक चोर पास के ही गढ़ा टोली का रहने वाला है। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ज्ञात हो कि टाटीसिलवे क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लेकिन पुलिस के पकड़ में अबतक एक भी चोर नही आया है। चोरी की घटना से टाटीसिलवे निवासी काफी दिनों से परेशान हैं।

You missed