Spread the love

राजधानी रांची में गहरायेगा पानी का संकट, गेतलसूद डैम में इस्तेमाल योग्य बचा है सिर्फ एक फीट पानी ….

 

रांची (शिवपूजन सिंह)  मॉनसून की बेइमानी का असर शहर की लाइफ लाइन कहे जानेवाले रुक्का यानी गेतलसूद डैम व कांके डैम पर पड़ रहा है. रुक्का डैम में इस्तेमाल लायक केवल एक फीट ही पानी बचा है. जिलके चलते महज दो महीने तक ही शहर की दस लाख आबादी की प्यास बुझ सकती । डैम के जलस्तर में गिरावट के चलते विभाग ने सिकिदरी हाइडल पावर प्रोजेक्ट को पानी देना बंद कर दिया है.

Advertisements
Advertisements

इसके चलते सिकिंदरी से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है. फिलहाल रुक्का डैम का जलस्तर 15 फीट तक पहुंच गया है. लिहाजा, इससे अधिक से अधिक एक फीट ही सप्लाई वाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. पिछले साल की तुलना में डैम के जलस्तर में नौ फीट की गिरावट आई है. 28 जुलाई 2021 को रुक्का डैम में 24 फीट पानी था. कांके डैम का जलस्तर भी साढ़े छह फीट तक नीचे गिरा है. अभी 16.5 फीट पानी बचा है. 28 जुलाई 2021 को डैम का जलस्तर 23 फीट था. कांके डैम में तीन साल पहले इतना नीचे जलस्तर पहुंचा था.

इधर, हटिया डैम का जल स्तर 30.8 फीट है. इससे एक साल तक बिना राशनिंग के जलापूर्ति की जा सकती है. 21 जुलाई 2021 को हटिया डैम में 24 फीट पानी था. पिछले साल की तुलना में छह फीट अधिक पानी है.
वैसे, रुक्का डैम में 14 फीट तक ही पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इस्तेमाल लायक केवल एक फीट ही पानी बचा है. जिसके चलते दो महीने तक ही पानी मुहैया शहर को किया जा सकता है. इसके बाद पानी की स्पलाई मुमकीन नहीं है

चलिए जानते है कि किन-किन इलाकों में पानी की सुविधा रुक्का डैम से होती है

रुक्का, बूटी मोड़, कोकर, वर्द्धमान कंपाउंड, दीपाटोली, कांटा टोली, बहु बाजार, सिरम टोली, रेलवे कॉलाेनी, चुटिया, डोरंडा, निवारणपुर, मेन रोड, लालपुर, हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, मोरहाबादी, बरियातू रोड, रिम्स, रातू रोड, पिस्का मोड़, हरमू रोड, किशोरगंज, मधुकम, पहाड़ी क्षेत्र, अपर बाजार व आसपास का क्षेत्र, विधि विज्ञान प्रयोगशाला होटवार, रांची रेलवे, एमइएस नामकुम, दीपाटोली, होटवार, महिला बटालियन जैप, जैप-टू टाटीसिलवे, डेयरी फॉर्म, बिरसा मुंडा जेल, मॉडल हॉस्पिटल, झारखंड आर्म्ड फोर्स, नामकुम.

Advertisements

You missed