अनगड़ा के सालहन पुल के नीचे अज्ञात पुरूष का शव पुलिस ने नदी से किया बरामद…
राँची (दिनेश हजाम/ अर्जुन कुमार) राॅची जिला के अनगड़ा थाना क्षेत्र के सालहन पुल के नीचे अज्ञात पुरूष का शव पुलिस ने नदी से बरामद किया , शव का पहचान नहीँ हो सका है जिसका उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा । इसकी सुचना आसपास के ग्रामीणों ने अनगड़ा थाना प्रभारी को दी । शव की पहचान के लिए लोगों की भीड़ जुट गई वही सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया की शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है। जिस कारण मृतक का नाम पता नही चल सका है । और मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है ।फिलहाल पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर जांच जुटी हुई है।
Video Player
00:00
00:00
