Spread the love

रांची  : प्रखण्ड कार्यालय अनगड़ा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट  : अर्जुन कुमार (रांची ब्यूरो)

जिला के अनगड़ा प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अनगड़ा थाना, सिकीदीरी थाना और ओरमांझी थाना के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस उपाधिक्षक सिल्ली अनुज उराँव के नेतृत्व में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अनगड़ा थाना क्षेत्र से कुल 12 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 02 आवेदन में प्राथमिकी, 01 में सनहा दर्ज किया गया है। शेष 09 आवेदन जमीन संबंधी अथवा बंटवारा से संबंधित है, जिस पर अग्रिम कार्यवाई की जायेगी। वहीं ओरमाझी थाना से 4 और सिकीदीरी थाना से 1 मामला सामने आया है l जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मौके पर अनगड़ा थाना से थाना प्रभारी अनगड़ा हीरालाल साह, पु.अ.नि. रविशंकर सिंह, स.अ.नि. विजय कुमार दास और ओरमांझी थाना से थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, पु.अ.नि. नितिश कुमार, पु.अ.नि. सतीश कुमार, पु.अ.नि. जितेन्द्र प्रसाद, आरक्षी निरज कुमार सिंह एंव सिकीदिरी थाना से थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, स.अ.नि. बाबुलाल टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Advertisements