अमजद के हत्यारे को रांची पुलिस ने बिहार के गया से किया
गिरफ्तार…
रांची ब्यूरो : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में बीते 16 दिसंबर को अमजद नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोटू और उसके साथी चरका को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बिहार के गया जिला भाग गये थे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
