प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विचार धारा से ही देश का हो सकता है विकास – किसलय तिवारी
जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया : रोमित नारायन सिंह
रांची ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री के विचारधारा से प्रभाभित होकर झारखंड के युवा जेएमएम कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी की सदस्यता लेते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष श्री रॉमित नारायण सिंह के नेतृत्व में जेएमएम कार्यकर्ता चिंटू झा के साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता समिलित हुए जिसमे मुख्य रुप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किसलय तिवारी उपस्थित थे श्री तिवारी ने युवाओं को अंगवस्त्र देकर भाजपा परिवार में स्वागत किया इसके बाद सभी लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकर्म को टेलीविजन स्क्रीन पर देखा और सुना।
कार्यक्रम का संचालन महानगर मीडिया प्रभारी पीयूष विजयवर्गीय ने किया मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा की राज्य की जनता खासकर युवा इस बात को भली भाती से जान चुके है की जेएमएम हेमंत सोरेन की सरकार राज्य को सिर्फ लूटने और ठगने का काम कर रही है। इसने राज्य के युवाओं को ठगा, महिलाओं को ठगा आदिवासियों को ठगा,अभियार्थियो को भी ठगा और उन पर लाठिया भी चलवाई जिससे जनता परेशान है और अब जो भी राज्य के निर्माण और उसके विकास में भागीदार बनना चाहता है वो आज इस भ्रष्टाचारी जेएमएम की पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो कर राज्य का विकाश करना चाहते है । आज में इन सभी साथियों का भाजपा के परिवार में स्वागत करता हूं।
मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा की इंदरजीत झा के साथ जितने भी युवा साथी जेएमएम को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है में उन सभी का पार्टी में हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हु । आज इतनी बड़ी संख्या में युवा भाजपा से जुड़ रहे है या बताता है की हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्वगुरु बनने के राह पर आगे बड़ रहा है उससे युवा प्रभावित होकर देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते है। आज किसी भी युवा से उसकी राय ले तो आपको पता चलेगा की भाजपा सभी की पहली पसंद है। इस कार्यकर्म में मुखरूप से कमाल खान, युवा मोर्चा रांची महानगर उपाध्यक्ष रंजीत सहदेव, सचिन साहू, पीयूष विजयवर्गीय,तुषार आरव,प्रज्ञा मानी,तरुण दास,रूपक मिश्र, अक्षय , विवेक कुमार, राहुल कुमारसदस्यता लेने में इंद्रजीत झा,संजू झा, परितोष सिंह, अरविंद ठाकुर, सहजाद खान, गुलफाम खान, किट्टू कुमार, आदि ने सदस्यता लिया