मुख्यमंत्री पशुधन योजना के वितरण में अनगड़ा प्रखंड में महागड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच हो : जगरनाथ महतो
राँची /अनगड़ा(अर्जुन कुमार प्रामाणिक) वनांचल24 टीवी लाईव के पत्रकार से बातचीत के दौरान आजसू पार्टी खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी और अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने बताया राँची जिला के हर प्रखंड में इस योजना का बंदर बाट हो रही है इसका जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे इस योजना का लाभ सही व्यक्ति को मिल सके । प्रखंड अध्यक्ष श्री महतो ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पूरे प्रखंड में हेरा फेरी हुआ है।
जहां तक हमें लाभुकों के द्वारा जानकारी मिला है कि पांच.दस हजार रुपए लेकर प्रधानमंत्री आवास दिए जाते हैं। इस पर भी जांच कर दोषी पदाधिकारियों के ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। कहीं ना कही इस योजनाओं में सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत है इस कारण से एक परिवार में एक व्यक्ति को एक से अधिक योजना का लाभ मिला है जबकि जरूरत मंद व्यक्तियों को इसका लाभ नही मिल पाया है । पदाधिकारी जाँच कर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार के योजना को पहुंचाये अन्यथा आजसू पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।