Advertisements
Spread the love

एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे के बैनर तले जागरूकता को लेकर एक्यूप्रेशर पदयात्रा निकाली…

राँची(अर्जुन कुमार)
एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे राँची के द्वारा एक्यूप्रेशर पदयात्रा एक्यूप्रेशर परिषद कार्यालय से बैंक मोड़ तक निकला गया । कार्यक्रम का संचालन एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा के सचिव डॉ मधुसूदन पांडे ने किया व उदघाटन एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रकाश बरनवाल के द्वारा किया गया । संस्था में भोजन भंडारा का भी व्यवस्था किया गया था । कार्यक्रम में टाटीसिलवे और आसपास क्षेत्र के कई गन्यमान व्यक्ति उपस्थित रहे साथ ही साथ पितृपक्ष का विसर्जन एवं जगत जननी माता का स्वागत एक्यूप्रेशर परिषद कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा रामेश्वर प्रसाद मिश्रा अशोक मिश्रा लखन मिश्रा डॉक्टर बलराम महतो डॉ नरेश महतो डॉक्टर रुकमणी कुमारी डॉक्टर सरस्वती कुमारी निरंजन चौधरी डॉक्टर महेश प्रजापति डॉक्टर लापन कुमारी लता कुमारी अनीता देवी अंकित राजकुमार एवं छात्र पंचायत के ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजूर सुरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरिष्ठ सदस्य बलराम महतो के द्वारा किया गया ।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…