Spread the love

योगा शरीर, मन और आत्म को एकीकृत करता है : कृष्णा पहान…

राँची/नामकुम  (अर्जुन कुमार)। 10वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड टाटी पुर्वी पंचायत सचिवालय ई ई एफ मैदान टाटीसिलवे में टाटी मुखिया कृष्णा पहान के नेतृत्व में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्री पहान ने बताया इस वर्ष 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग “स्वयं और समाज के लिए योग।” योग, एक परिवर्तनकारी अभ्यास है, जो मन और शरीर के सामंजस्य, विचार और क्रिया के बीच संतुलन संयम और पूर्ति की एकता का प्रतिनिधित्व करता है।

यह शरीर, मन और आत्म को एकीकृत करता है, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है जो हमारे व्यस्त जीवन में शांति लाता है। परिवर्तन करने की इसकी शक्ति ही है जिसका हम इस विशेष दिन पर जश्न मनाते हैं। कार्यक्रम में चंदन मिश्रा आरती कुजुर गोविंद महतो जन्मय महतो मनोज महतो विजय महतो गोपाल सिंह सकून नायक सुदामा सिंह राजनाथ महतो मौजूद रहें । वहीं दूसरी ओर एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे में परिषद के सचिव डॉ मधुसूदन पांडेय के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया

जिसमें डॉ नरेस महतो डॉ ललिता कुमारी डॉक्टर संदीप कुमार पांडे डॉक्टर दीपक कुमार आश्रिता कुमार महतो फूलमती देवी नकुल विश्वकर्मा सुभाष उरांव प्रोफेसर लखन मिश्रा बंधु मुंडा अमित उरांव भोला माली शशि कुमार संतोष महतो रंजीत महतो एवं कई एक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे योग प्रशिक्षक डॉक्टर नरेश महतो मौजूद रहें । कार्यक्रम का संचालन डॉ ललिता कुमारी व संचालन अखिल पाठक के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन सूरज महतो ने किया ।

You missed