Advertisements

AISMJWA विशेष खबर:-
AISMJWA के सरायकेला जिला अध्यक्ष बने रविकांत गोप,राज्य भर के पत्रकारों ने दी बधाई…
रांची ब्यूरो (ए के मिश्रा) AISMJWAऑल इंडिया स्मॉल एवं मीडियम जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोशिएशन ने कमेटी का विस्तार करते हुए सरायकेला ग्रामीण जिलाध्यक्ष के रूप में राजनगर से झारखंड आर्ब्जवर vananchal24tvlive रिपोर्टर रविकांत गोप को मनोनीत किया है . हीं AISMJWA के बिहार, बंगाल व झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
अध्यक्ष रविकांत गोप ने आभार प्रकट किया :-
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविकांत गोप ने प्रीतम सिंह भाटिया. प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल प्रमंडल प्रभारी अजय महतो, महासचिव सुदेश कुमार एवं जिले के समस्त पत्रकारों का आभार प्रकट किया है…
उन्होंने कहा AISMJWA पत्रकार संगठन ने मुझे जो दायित्व दिया है उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर्तव्यों का पालन करूंगाण् श्री गोप ने कहा कि पत्रकारहित में संगठन को मजबूती प्रदान करने में हमेशा तत्पर रहूंगा…
