Spread the love

ऋषि उर्फ राहुल षाड़ंगी ने 2024 में बहरागोड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह   बहरागोड़ा प्रखंड के गंधानाटा गांव में अधिवक्ता रहे स्व कुनू षाड़ंगी के निवास में उनके पुत्र ऋषि उर्फ राहुल षाड़ंगी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके सर्वप्रथम स्व कुनू षाड़ंगी की याद में दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

इस मौके पर ऋषि उर्फ राहुल षाड़ंगी ने 2024 में बहरागोड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. ऋषि षाड़ंगी ने कहा कि 2024 में हर हाल में चुनाव लडूंगा. कोई पार्टी हो या फिर निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यहां पानी की अत्यधिक समस्या है जिसका किसी ने आजतक समाधान नहीं किया. अभी तक सरकार किसी को भी नौकरी नहीं दे सकी. अब समय आ गया है. सबको आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद 6 माह के अंदर बहरागोड़ा विधानसभा में अच्छा हॉस्पिटल बनायेंगे.

इस दौरान कोकिल महतो ने कहा कि कुनू षाड़ंगी राजनीति के बहुत जाने माने व्यक्ति थे. अब उनके बेटे ऋषि षाड़ंगी मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं झारखंड विकलांग मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा नारायण दास ने कहा को 24 साल में बहरागोड़ा विधानसभा में कुछ भी विकास नहीं हुआ. क्षेत्र में पानी और स्वास्थ्य की समस्या है.

इस मौके पर सुमित्रा बेरा, मनोरंजन महतो, देवी माइति, मनोरंजन गोप, जादूनाथ सोरेन, दीपक महापात्रा, परेश महतो, मोहन हेंब्रम ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन धनेश्वर मुर्मू ने किया. इस मौके पर सपन नंद, बड़ महतो, नरेन नायक, अमूल मंडल, चित्य मंडल, मकसूद अंसारी, दिलीप माइति, राजेश महतो, रामनाथ कर्मकार, अशोक सेन, लालटू महतो, मोहन लाल हेंब्रम, मिहिर भोल आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed