चोरी किए गए ज्वेलरी के मामले में आरआईटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
एमआइजी कॉलोनी नंबर 146 महावीर नगर सहित अन्य स्थानों पर ज्वेलरी सामानों की चोरी करने के मामले में आरआईटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिस संबंध में आरआईटी पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले चौक थाना के खूंटी निवासी सोनार वीरेंद्र नाथ वर्मा सहित चोरी करने के तीन आरोपियों सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पात्रो उर्फ सरफराज, नवीन कुमार झा एवं विवेक सिंह उर्फ क्रैक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 32 के पास एक ऑटो पर कुछ अपराधकर्मियों द्वारा चूड़ी के सामानों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसके बाद एसपी द्वारा आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ऑटो संख्या जेएच05डीएन-4622 को पकड़ते हुए उसमें उक्त तीनों अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर ऑटो के अंदर से चोरी के जेवरात एवं अन्य सामानों से भरा हुआ एक नीला रंग का बैग बरामद हुआ। जिस संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा भिन्न-भिन्न तिथियां को एमआइजी कॉलोनी नंबर 146 महावीर नगर एवं अन्य स्थानों पर चोरी करने की बात स्वीकार की गई। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चोरी किया गया जेवरात वीरेंद्र नाथ वर्मा को बेचा जाता था।
इसके बाद पुलिस ने उक्त सोनार से चोरी की गई जेवरात बरामद करते हुए उसे भी हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज कोतवाल के पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं। अन्य आरोपियों के भी आपराधिक इतिहास की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। छापामारी दल में थाना प्रभारी सहित पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौतम एवं संजय हेंब्रम, सहायक अवर निरीक्षक शशिभूषण गोप, आरक्षी विकास चंद्र पांडेय, उद्दम सिंह, संतोष कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल तथा जिला तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल रहे। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात और सामान बरामद किए गए हैं।