Spread the love

सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया…

मौसम गुप्ता। दुमका: आज दिनांक 29/01/2023 सड़क सुरक्षा माह के तहत आज सोमवार को एसपी कॉलेज के समीप निफा दुमका के द्वारा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया गया,वहीं उनके माध्यम से अन्य लोगों में भी हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की व्यक्तिगत जागरूकता का अनुरोध किया गया। जिन जिन व्यक्तियों को बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए देखा गया उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी गई।

भविष्य में बिना हेलमेट पकड़े जाने पर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। इस अवसर पर मनोविज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ एसके अम्बष्ठ राष्ट्रपति पुरस्का, जतिन कुमार, सुमित भंडारी, राहुल ठाकुर ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारियों से भी बाइक चालकों को अवगत कराया गया। बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालकों को भी इस अवसर पर जागरूक किया गया।

You missed