पाकुड़
सुमित कुमार
पाकुड़ जिला के हिरणपुर प्रखंड स्थित हाथकाठी विवाह भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर पूष्प आर्पित कर एंव प्रार्थना कर के किया गया।इस दौरान आरएसएस के सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख दीपक कुमार साहा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ सामाजिक समरसता में विश्वास रखती है।जो सभी जाति व पंथ एक साथ जमीन में बैठकर प्रसाद ग्रहण करते है। यह उत्सव संघ के छह उत्सवों में एक उत्सव है। शरद पूर्णिमा उत्सव की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूर्णिमा की चांदनी से अमृत की वर्षा होती है व उस अमृत का सेवन हम सभी खीर रूपी प्रसाद से करते है।संघ के लोग प्रसाद को ऊंच -नीच , जाति , पंथ , अमीरी , गरीबी को भूलकर एक साथ जमीन में बैठकर समरसता के साथ ग्रहण करते है। उन्होंने कहा कि स्वंयसेवकों को चंद्रमा की भांति चमक से समाजहित , देशहित में प्रकाशमान रहते है। स्वंयसेवक आज भी समाज मे प्रकाश बिखेरते है। महर्षि बाल्मीकि की जयंती आज ही है। उनसे हमे प्रेरणा लेनी चाहिए , जो गलत पथ को त्याग कर रामायण जैसे महाग्रंथ की रचना किया। जो हिन्दू समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। इस क्रम में संघ की ध्वजा लगाकर खीर का प्रसाद सभी ने ग्रहण किया। इस मौके पर खण्ड कार्यवाह चन्द्रायण , जिला बाल कार्य प्रमुख करण , जिला सम्पर्क प्रमुख ज्ञान रंजन , मनीष गुप्ता , परशुराम , मुन्ना , मिलन , विकास दास , अंकित , गणेश साहा , मोहित साहा , दुर्योधन आदि उपस्थित थे।
Related posts:
