Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

 

16 मार्च से 25 मार्च तक संचालित नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा बोरियो प्रखंड के बड़ा तौफ़ीर पंचायत एवं बड़हरवा प्रखंड में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच स्वच्छता से संबंधित लेख प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, शीर्षक लेखन प्रतियोगिता,चित्रांकन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोरियो प्रखंड में 200 बच्चों ने गतिविधियों में हिस्सा लिया ।जहां उन्होंने चित्रांकन के माध्यम से गंगा स्वच्छता को बनाए रखने की उपयोगिता एवं वातावरण पर पड़ रहे असर से संबंधित संदेश दिए। जबकि बच्चों को गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीवों को बचाने, प्लास्टिक कूड़ा कचरा गंगा में ना फेंकने जैसे गंभीर विषयों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उनके बीच वातावरण में नदी की उपयोगिता, जल संरक्षण से संबंधित वाद विवाद प्रतियोगिता भी कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित गीता आदि प्रस्तुत किए।
इन गतिविधियों में स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं उन्हें इन गतिविधियों के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की गई कि तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ रखना कितना आवश्यक है । बताया गया कि वह कैसे अपने सगे संबंधियों, बड़े बुजुर्गों को नदी के तटीय इलाकों को साफ रखने एवं केमिकल तथा प्लास्टिक का कूड़ा कचरा गंगा में प्रवाहित ना करने आदि के प्रति कैसे जागरूक कर सकते हैं।इस मौके पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया ,पंचायत सेवक ओर विद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed