साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
साहिबगंज जिला के तालझारी वन विभाग ने लकड़ी माफिया के विरुद्ध कारवाई करते हुए एक बडी सफलता हासिल किया।वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर गुप्त सूचना के आधार पर बाकुडी पेट्रोल पम्प के समीप लकड़ी लदा ट्रक को जप्त किया गया ।जिसमे कीमती लकडी लदा हुआ है ।पकडे गए ट्रक में सकवा के 20 बोटा एवं सीमल का 23 बोटा लकडी लोड था।जिसे वन विभाग ने जप्त कर तालझारी वन कार्यालय लाया ।वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर वन अधिनियम के तहत ट्रक ड्राइवर सहित एक अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। छापामारी अभियान के दौरान एसबीओ सुनील कुमार ,राजेश टुडू , प्रेम कुमार साह सहित वन कर्मी मौजूद थे।
