Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिला के 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया।इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव ने जायजा लेने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्र निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने संध्या कॉलेज में चल रहे परीक्षा का निरीक्षण करते हुए उपस्थित एवं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति जानी। जिसमें बताया गया कि इस केंद्र में कुल 334 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 214 परीक्षार्थी उपस्थित हैं एवं 120 अनुपस्थित हैं।
जिला में कुल 9 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 2657 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है ।
साहिबगंज में +2 राजस्थान इंटर विद्यालय, पब्लिक उच्च विद्यालय साहिबगंज, नगर पालिका कन्या मध्य विद्यालय, पूर्व रेल उच्च विद्यालय, एवं संध्या महाविद्यालय।
बरहेट प्रखंड में +2 एसएसडी उच्च विद्यालय बरहेट, बरहरवा प्रखंड में एनडीएम बालिका उच्च विद्यालय बरहरवा,2 उच्च विद्यालय बरहरवा, बालक मध्य विद्यालय बरहरवा में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर परीक्षा का संचालन पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 3:30 तक आयोजित किया गया।

You missed

सरायकेला : तीन दिवसीय राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 समापन…