पाकुड़- सुमित कुमार
पाकुड़ जिला के सिविल सर्जन डाँ0, रामदेव पासवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मंगलवार को डायरिया प्रभावित गाँव विपदपुर एंव केंदुआ में मरीजो की स्वास्थ्य जाँच की ओर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई ।इस दौरान उमेश कुमार स्वांसी , डा. एहतेशाम उद्दीन, डा. दीपंकर मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे। दरअसल,विपदपुर व केंदुआ में फैले डायरिया को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने वरीय पदाधिकारियो को इसकी जानकारी दि थी । जिसके तहत उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने दोनों गाँवो में डायरिया से ग्रसित मरीजो की स्वास्थ्य जांच किया। स्वास्थ्य टीम ने विपतपुर के ह्यातून बीबी , रसूलन बीबी , जरीना बीबी आदि को स्लाइन भी चढ़ाया व दवाइयां दी। इसके अलावे डायरिया से ग्रसित अन्य कई मरीजो की जाँच कर दवाइयां दी गई। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बीते तीन दिनों से डायरिया से ग्रसित मरीजो की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही थी। कई मरीजो को सदर अस्पताल सोनाजोरी में भी भरती कराया गया है। सभी मरीज अभी स्वस्थ्य है। इधर, सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों गाँवो में मरीजो की स्थिति सामान्य है। सभी मरीजो को जाँच के बाद आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है। स्वास्थ्य टीम निरन्तर दोनों गाँवो की निगरानी करेंगी। सिविल सर्जन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरो व आसपास को साफ व स्वच्छ रखे। इस मौके पर एएनएम यशोदा कुमारी , सीएचओ अनिता कुमारी , एमपीडब्ल्यू मनोवर आलम , विनोद कुमाए आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।