Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शनिवार को पीएम कुसुम योजना अंतर्गत प्राप्त लाभुकों की सूची के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सोलर पंपसेट के आपूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श किया गया। जहां योजना अंतर्गत कुल 489 किसानों ने आवेदन किया है।
योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस के माध्यम से 288 कृषकों ने कृषि विभाग के माध्यम से 201 कृषकों ने आवेदन किया गया है। इसमें से 102 किसानों ने अपना डिमांड ड्राफ्ट बनवा लिया है एवं योजना का लाभ लेने के लिए तैयार है।
इस संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता कृषकों को प्रेरित करें एवं उन्हें सोलर पंप सेट का लाभ दें ।ताकि वे खेती को और आसान बनाते हुए आर्थिक रूप से सबल हो सकें।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed