Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहेबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव कि अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया।जिसमें उपायुक्त श्री यादव ने पदाधिकारियों दिशानिर्देश देते हुए कहा कि जिला में चल रहे अवैध खनन की जांच कर उसे बंद करें तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ थाना में केस दर्ज करें।उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 मे अब तक 13 करोड़ 39 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है। उनके अनुसार जिला में वैधानिक रूप से 133 खनन क्षेत्र पट्टे पर चल रहे हैं। वही 238 लाइसेंस प्राप्त क्रेशर मशीन है एंव 01 चाइना क्ले स्टोरेज राजमहल में अवस्थित है।
जिला के अंतर्गत वाहय राज्यों को जाने वाले सभी मार्गों में चेक नाका पर व्यवसायिक वाहनों का नियमित जांच करें । साथ ही सभी चेकनाका पर व्यवसायिक वाहनों के चालान की जांच करें एवं गलत पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करें । उपायुक्त ने अवैध विस्फोटक की जांच करते हुए अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा , वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन कुमार साह , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एंव अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed