Spread the love

 

पाकुड़ सुमित कुमार

आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल में क्रेडिट आउटरीच कैंप के योजना के तहत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ उपायुक्त वरुण रंजन सहित अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य एवं केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका अहम है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजी जाती है l ऐसे में योजनाओं का लाभ तभी लाभुकों को ससमय मिल सकता है ,जब बैंक के कर्मी पूरी तरह से संवेदनशील होकर अपने दायित्व का निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बैंक अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें एवं जिला के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायें l उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत जिला के गरीब, असहाय एवं दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले पेंशन के ससमय भुगतान के लिए बैंक कर्मी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें l सीडी रेसियो को बढ़ाने, प्राथमिकता क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने, जनधन खाता खोलने, सभी प्रखंडों में एटीएम खोलने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना,अटल पेंशन योजना को प्राथमिकता के साथ कार्य करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बैंक अधिकारियों को ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने एवं साइबर क्राइम के रोकथाम हेतु जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान एलडीएम मनोज कुमार ने ऋण शिविर के उद्देश्यों पर प्रकार डाला एवं लोगों से ऋण शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

इस मौके पर डीडीसी अनमाेल कुमार सिंह, सिविल जज, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक जेआरजीबी, क्षेत्रीय प्रबंधक बीओआई , एलडीएम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समेत विभिन्न बैंक के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन आरसेटी अमित कुमार ने किया।

Advertisements

You missed