Spread the love

साहिबगंज

रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

छठ पूजा के मद्देनजर गंगा स्नान के लिए बड़हरवा से राजमहल जा रही श्रद्धालु भक्तों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।जिससे ऑटो पर सवार 14 महिला एवं पुरुष घायल हो गए।घटना राजमहल नयाबाजार मोङ के हौंडा शोरूम के सामने हुई है। उक्त घटना में बड़हरवा थाना क्षेत्र के सावित्री देवी ( 55 ), उषा कुमारी ( 17) , कुंती देवी (36 ), केतकी बेबा(48 ), शारदा देवी ( 45 ), हेमंती देवी (42 ),रीना कुमारी (25) , हेमंती देवी (44 ), ललिता देवी (40), प्रियंका कुमारी (17 ), निर्जला देवी (48),ओर मनोज महतो ( 45 )सहित अन्य लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमहल ले जाया गया।जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज के उपरांत कुछ लोगो को बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर किया गया।
बताया जाता हैं कि सीवरेज योजना कार्य के लिए क्षतिग्रस्त किए गए सड़कों एवं टेंपो ड्राइवर की लापरवाही के कारण आए दिन घटना होती रहती है।

You missed