पाकुड़ सुमित कुमार
पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पैनम लिंक पथ के बरमसिया गांव के समीप अज्ञात डम्पर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना की सूचना मिलते ही थाना के एसआई मुकुल भगत, एसआई सुनील कुमार शर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली एंव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजा। मृतक का अबतक शिनाख्त नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात डम्पर की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। घटना स्थल पर मृतक की क्षतविक्षत शव को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। शव के कई छोटे छोटे टुकड़े सड़क पर जहाँ तहाँ गिरे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई में जुटी थी।
