पाकुड़
सुमित कुमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के विशेष आमंत्रित सदस्य बमभोला उपाध्याय के नेतृत्व मे विद्यार्थी परिषद पाकुड़ की शिष्ट मंडली ने जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को धार्मिक जलूस में तिरंगे का अपमान के मामले की जांच एवं करवाई करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा । बम भोला उपाध्याय ने कहा कि 19 अक्टूबर को धार्मिक जुलुस में तिरंगे के ऊपर चांद तारा बनाकर भारत के गौरव को अपमानित करने का कार्य राष्ट्र विरोधी तथा राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है । पाकुड़ के धार्मिक जुलूस में झंडे पर चांद तारा बना कर इसका अपमान हुआ ऐसा प्रतीत होता है। भारत का राष्ट्रीय झंडा, भारत के लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओ का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।अतः पूरे मामले की संवैधानिक जांच होनी चाहिए । भारतीय झंडा संहिता 2002 की धारा 2, राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम 1971 की धारा 2 के खंड6 की अवमानना है। मामले की जल्द से जल्द जांच करते हुए अगर राष्ट्र गौरव क्या अपमान का मामला सामना आता है तो अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। विद्यार्थी परिषद के शिष्ट मंडली में संजीव कुमार , सुरेंद्र कुमार, अमित साहा जी ने पूरे विषय पर उपायुक्त महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से कारवाई करने की मांग की।