Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को साहिबगंज दौरे में पहुंचे। दौरे के क्रम में भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में बाबूलाल मरांडी ,चन्दन कुयारी विधायक अमर कुमार बावरी ,राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने तालझारी थाना पुलिस के हिरासत में मृतक देबू तुरी के घर पहुंचे।जहाँ परिजनों से मिलाकात कर मामले की जानकारी ली। मृतक के चाचा शिबू तुरी ने बताया कि पुलिस ने मेरे सामने मारपीट कर मार डाला । मृतक की पत्नी अनुपमा हेम्ब्रम ने रोते हुए बताई कि सोमवार को पुलिस शोरूम मे लूटपाट मामले मे पुछताछ के लिए उन्हें ले गई।जहा चार दिन तक रख कर मेरे पति को मार डाला।वहीं हरिणकोल निवासी जोहन हेम्ब्रम ने बताया कि बुधवार की सुबह अपने संबंधित को चढ़ाने के लिए तालझारी स्टेशन गए थे। उसी समय पुलिस ने हमें उठाकर तालझारी थाना ले गए ।जहाँ पहले से देबु तुरी मौजूद था। गुरुवार को डर से भाग रहे थे कि फिर से पकड़ लिया गयाऔर हम दोनों को पीटा। इस दौरान श्री मरांडी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि देबु तुरी मामले में हर संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना में उसे मारने के लिए ले गए थे।इस घटना को लेकर पदाधिकारी एवं पुलिस वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाए। जांच बाद में होते रहेगी।भारतीय जनता पार्टी देबु तुरी को न्याय दिलाएंगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ताला मरण्डी ,भाजपा के लखन पंडित,गणेश तिवारी ,जिला अध्यक्ष रामदरस यादव, कुशमाकर तिवारी ,कृपानाथ मंडल , सलखू सोरेन ,मंटू राय ,प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

You missed