साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कुसूम योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कुसूम योजना के तहत किसानो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोलर पम्पसेट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु स्वीकृति मिली है ।जिसमें जिला में अभी तक कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए है।कुसुम योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए।योजना के तहत ऐसे किसान जिनके खेतों में ग्रिड की कनेक्टिविटी नहीं है वे किसान अनुदान की राशि देते हुए आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग योजना के तहत लाभुकों को 5000, 7000, एवं 10000 रुपये अंशदान राशि के रूप में वहन करना होगा एवं शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, लघु सिचाई विभाग मृतुन्जय कुमार देहरी सहित अन्य उपस्थित थे।