Spread the love

साहिबगंज
रण बिजय गुप(संथाल ब्यूरो)

विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से ऑनलाइन वर्चुअल विमर्श गोष्ठी रखी गई। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस वोलेंटियर महिला स्कूल साहिबगंज, देवघर कॉलेज देवघर व कोलकाता से स्मृति सन्यास से लोग जुड़ कर अपने-अपने विचारों को रखा। वक्ताओं में कहा कि जिस तरह से गोरैया पर संकट के बादल छा रहे हैं ,उसके लिए सरकार, शासन और समाज को प्रयास करना होगा। विकास की अंधी दौड़ में पर्यावरण, पेड़, पहाड़, जीव-जंतु का संरक्षण करने के लिए प्रयास करना होगा। वक्ता बिहार से संजय कुमार सिंह ने गौरेया से जुड़ी बहुत सारी जानकारी साझा की। यमुना दास बालिका उच्च विद्यालय साहिबगंज की शिक्षिका बीबिता कुमारी, प्रीति कुमारी, छात्रा अंजली, विशाखा, राजनंदनी, प्रिया भारती आदि ने गौरेया पर स्वरचित कविता पाठ किया। देवघर कॉलेज से प्रीतम शर्मा ने जीव विज्ञान से जोड़ कर गौरेया के रहने से इकोसिस्टम, जीवन चक्र में उसकी भूमिका से अवगत कराया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस पर नन्हीं चिड़िया को एक बार फिर अपने घरों में वापस लाने की कोशिश करने का प्रण लेना चाहिए। गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का सामूहिक प्रयास करना होगा। इस गर्मी में साफ पानी का एक बर्तन अपने घरों की छतों पर रखें, कुछ चावल व भोजन की भी व्यवस्था कर दें। एनएसएस के कुन्दन, साहिल, संतोष कुमार, पिंकी, ज्योती व अन्य ने भी अपनी बातें रखी।

Advertisements

You missed