Spread the love

साहिबगंज

रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

  1.  स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान व  जन जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक, पानी की बोतलें और अन्य कूड़े कचरों की भी सफाई की।साथ ही “स्वच्छ भारत- संकल्प हमारा” नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की गई।नेहरू युवा केन्द्र  के समन्वयक अंकित कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु सतत प्रयास करने और स्वच्छता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

You missed