Spread the love

 

ज़िला सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित, इस दौरान

उपायुक्त के समक्ष 08 मामले रखे गए एवं उन पर विचार विमर्श

किया गया…

 

 साहिबगंज  रणविजय (संथाल ब्यूरो) उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में ज़िला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मुख्य बिंदु पर विमर्श करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजन किस्पोट्टा द्वारा मामलों को समिति के समक्ष रखा गया।

इस दौरान उपायुक्त के समक्ष 08 मामले रखे गए एवं उन पर विचार विमर्श किया गया।
उक्त मामलों में नागरिकों को अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने सुरक्षा गार्ड रखने अंगरक्षक प्रतिनियुक्त करने व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु अंगरक्षक होमगार्ड रखने आदि पर विचार विमर्श करते हुए समिति द्वारा उचित निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान कई मामलों को रद्द करने हेतु प्रस्ताव पर विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed