Spread the love

गंगा दशहरा के मौके पर साहिबगंज में मां गंगा की गई विशेष पूजा अर्चना

साहिबगंज के बिजली घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर बनारस की

तर्ज भव्य गंगा महाआरती का आयोजन, सैकड़ों संख्या में

महाअआरती में जुटे श्रद्धालु ……..

साहेबगंज ( रणविजय संथाल ब्यूरो ) गंगा दशहरा के मौके पर सैकड़ों के संख्या में राज्य के साथ अन्य स्थानों से श्रद्धालु साहिबगंज के बिजली घाट में आयोजित गंगा महाआरती में शामिल हुए। इस महाआरती में बनारस से 60 सदस्य टीम के द्वारा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य आर्कषक का शंख वादक और डमरू वादक विन्दु बना रहा ।

Advertisements
Advertisements

शंखनाद और डमरू वादन से साहिबगंज के बिजली घाट पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा के दौरान सवा क्विंटल लड्डू, सावा क्विंटल बतासा, सवा क्विंटल दूध, 1100 नारियल, की मात्रा में प्रसाद स्वरूप फल फूल गंगा मां को समर्पित किया गया । देर शाम बिजली घाट पर बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बनारस से आए 11-11 पुरोहित और शंख वादक, 11 रिद्धि सिद्धि कन्या एवं 21 डमरु वादकों के द्वारा गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया

Advertisements

You missed