Spread the love

उत्तरी बादिया पंचायत में संकल्प यात्रा निकाला गया…

सुनिल साव। घाटशीला:
आज भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प भारत हमारा संकल्प विकसित भारत का यह यात्रा उत्तरी बादिया पंचायत में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तरी बादिया पंचायत के मुखिया सुश्री रीना माहली के अलावे पंचायत समिति सदस्य अनीता सागर, तुषारकांत पातर, सनातन चौधरी, लखीकांत बेरा, पंचायत सेवक,वार्ड सदस्य ,जेएसएलपीएस के सारे दीदी लोग के अलावे और भी गणमान्य लोगों के साथ यहां के पंचायत वासी का हार्दिक अभिनंदन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

साथ ही 2047 तक भारत को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किस प्रकार एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा और कैसे हर व्यक्ति की भागीदारी विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभायेगी इस बात प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें जन धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसे कई योजनाओं की जानकारी दी गई और आने वाले समय में 2047 तक हम लोग एक विकसित भारत के सपने को साकार कर पाएंगे,इसके लिए शपथ भी लिया गया । कार्यक्रम में उत्तरी बादिया पंचायत के वीरेंद्र सिंह यादव, बेला रानी देहुरी, मुन्ना सोना, बप्पी राय, मिरू हेंब्रम, जास्मी मुर्मू, शिबू गुहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed