एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2023 का विजेता रहा संथालडीह फुटबॉल क्लब, जिप सदस्य ने उपस्थित होकर दी शुभकामनाएं…
सरायकेला : संजय मिश्रा।
आदिवासी मार्शल क्लब खुंचीडीह के तत्वावधान खुंचीडीह फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में संथालडीह फुटबॉल क्लब ने हांसदा स्पोर्टिंग को हराकर टूर्नामेंट का विजेता बना। इसके साथ ही यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस टूर्नामेंट के तीसरे, एजीसी चौड़ा चौथे, मधु स्पोर्टिंग पांचवें और नाइट क्लब छठवें स्थान पर रहा। टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल और अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के संस्थापक संग्राम मार्डी उपस्थित होकर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला परिषद सदस्य शंभु मंडल ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वच्छ और लगन के साथ खेले गए खेल से जीवन में अनुशासन का विकास होता है। और अच्छा खिलाड़ी अवसर को लक्ष्य प्राप्ति में तब्दील कर अपने और अपने क्षेत्र सहित देश का भी नाम रोशन करने में सक्षम होता है। इस अवसर पर माझी बाबा बिरधान माझी, जोग माझी बाबा भागवत बास्के और पारानिक दशरथ हेंब्रम सहित आयोजक क्लब के अध्यक्ष भरत हांसदा, सचिव संजय हांसदा, कोषाध्यक्ष शिवनाथ बेसरा एवं सक्रिय सदस्य काली हांसदा, सुंदर बास्के, मोचीराम सोरेन, रामू हांसदा, भागवत बास्के मुख्य रूप से मौजूद रहे।